अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतू परिवहन कर दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
422

जगदलपुर।  पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओ.पी.शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक  आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन पर आज  24 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक वाहन आयचर ट्रक कमाक HP – 16 – A – 1230 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतू परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे है । कि सूचना हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ मय एनडीपीएस कीट एवं लेपटाप मय प्रिंटर के तस्दीक हेतू ग्राम धनपुंजी मंडी नाका के पास एनएच 63 मेन रोड की ओर रवाना होकर धनपुंजी मंडी नाका के पास पहुँचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार वाहन आयचर ट्रक कंमाक HP – 16 – A – 1230 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे ।

गिरफतार आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम : हर्ष कमल पिता रतनलाल कमल उम्र 27 साल जाति ठाकुर निवासी पलाउ थाना राजगढ़ तहसील राजगढ़ जिला श्रीमौर ( हिमाचल प्रदेश ), मनजीत शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 27 साल जाति बढ़ई ग्राम मानिकपुर थाना इन्द्रपुरी जिला रोहतक ( बिहार ) का निवास करना बताये उक्त आरोपियो के कब्जे से 55 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 275000 रूपये एवं 2 नग मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली को बरामद कर जप्ती किया गया । तथा जप्त वाहन आयचर ट्रक कंमाक HP – 16 – A – 1230 किमत 600000 रूपये है । जुमला 8,75000 ( आठ लाख पच्चतहर हजार रूपये ) को जप्त कर आरोपियो के खिलाफ अपराध घारा सदर का घटित करते पाये जाने से आरोपियो के खिलाफ अपराध कंमाक 35/2021 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । तथा आरोपियो को गिरफतार कर  न्यायालय पेश किया गया है । उक्त प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेदले सउनि ,, अजीत सिंह , आरक्षक अंनत राम बघेल , धरम कश्यप पवन नेताम लक्ष्मण चंद्रवशी बिरेद्र ठाकूर , राजकुमार कश्यप का मुख्य भूमिका रहा है ।