दल्ली राजहरा नगर के वार्ड नम्बर 10 जहाँ से नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन वार्ड पार्षद है उस वार्ड के नागरिकों को जान बुझकर BSP प्रबन्धक CGM व तोड़ू दस्ता टीम वार्ड वासियो को अवैध कब्जा के नाम से घर तोड़ने का नोटिस लगातार दे रहे है ताकि परेशान रहे व अपने वार्ड पार्षद संतोष देवांगन को चुनने का खमियाजा भुगतने को तैयार रहे इसी नियत से BSP प्रबन्धक लगातार दमनकारी नीति अपनाते हुए वार्ड वासियो को परेशान कर रहे है और
तो पिछले 20 सालों से बसे लोगो को और अवैध कब्जे के नाम से घर तोड़ने का नोटिस देने( जबकि मार्केट क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के बाजू करोड़ो रूपये की जमीन पर एक भवन निर्माण किया जा रहा है उस पर BSP प्रबन्धक का नजर व ध्यान नही जाता ) व उसके बाद भी घर नही तोड़ रहे है तो खदान में TMC ठेकेदार के पास काम कर रहे एक मजदूर भोमराज को काम से निकालने को ठेका कम्पनी को नोटस दिया गया है जिसके चलते ठेका कम्पनी ने उस मजदूर को काम से बाहर कर दिया है। इस तरह का दमनकारी नीति BSP प्रबन्धक के द्वारा अपनाई जा रही है।
जो खेद जनक है।
BSP प्रबन्धक के इस रवैये से वार्ड के नागरिकों में काफी आक्रोश है ।
जल्द से जल्द भोमराज को वापस ठेके कार्य मे नही रखा गया तो वार्ड वासियो के द्वारा BSP के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
BSP प्रबन्धक के द्वारा दल्ली राजहरा नगर में अशांति का माहौल बनाने का पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है जो इस शांत शहर को अशांति में बदलते हुए इसी बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है।