बस्तर परिवहन संघ में वोटिंग जारी,देर रात आयेंगे परिणाम, विकास व एकता पैनल के प्रत्याशियों की जोर आजमाईश

0
562

जगदलपुर। बस्तर परिवहन संघ के वार्षिक चुनाव की बिसात बिछ गई है और इसके लिए दो पैनलों में कांटे की टक्कर है । सुबह से बस्तर परिवहन संघ कार्यालय में वोटिंग जारी है जिसके तहत् गहमागहमी सुबह से ही बड़ गई। बस्तर विकास पैनल से अध्यक्ष पद हेतु शक्ति सिंह चौहान व एकता पैनल से मलकीत सिंह कोना आमने-सामने हैं तो सचिव पद हेतु राजीव शर्मा व राजेश झा के बीच जबरदस्त मुकाबला है। बस्तर परिवहन संघ परिवहन के दृष्टिकोण से एशिया का बड़ा संस्थान है और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी संस्था को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। इस चुनाव में पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू की अनुपस्थिति के कारण ही बस्तर परिवहन संघ चुनावी समर में रोचक मुकाबले की खबर है।बस्तर परिवहन संघ के चुनाव के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की नजर भी टिकी हुई है और किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं।