राज्यपाल शामिल हुई पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में

0
315

बालोद – प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज बालोद जिले के डौण्डीलोहारा तहसील के ग्राम बड़ा जुंगेरा स्थित श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदियों से बाबा पाटेश्वर का आशीर्वाद इस क्षेत्र को मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले महंत श्रीराम जानकीदास महात्यागी यहाँ पधारे थे और उन्होंने यहाँ के स्थानीय निवासियों के सहयोग से यहाँ इतना अच्छा आश्रम विकसित किया था। हमारा समाज संस्कारों तथा परम्पराओं से जुड़ा हुआ है। सदियों से यह माना जाता रहा है कि जहाँ पर जैसा कार्य किया जाता है, वहां का वातावरण उसके अनुरूप हो जाता है। आज श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान में आकर इसकी अनुभूति हो रही है।

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि इस स्थान पर आते ही प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलता है। पाटेश्वर सेवा संस्थान प्रकृति से तादम्य स्थापित करने और समाज में एकता और सद्भाव तथा सामाजिक समरसता का संदेश प्रदान कर रहा है। यह संस्थान सिर्फ धार्मिक आस्था का ही केन्द्र नहीं है, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने और संस्कार भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इनके कार्यों से यह संदेश मिलता है कि जो भी देव और संत महात्मा इस भूमि में अवतरित हुए उनका लक्ष्य मानव सेवा था और उसी कार्य को आजीवन करते रहे, भले ही उनके तरीके अलग-अलग रहे हों। 

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि अभी कोरोना का संकट समाप्त नही हुआ है। सावधानियां रखें और मास्क जरूर लगाये । उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार द्वारा सभी लोगों से आग्रह किया गया था कि जब भी भीड़भाड़ में जाएँ  तब मास्क अवश्य लगाये और समय पर हाथ धोते रहें, ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कोरोना संकट के समय समाज सेवा के लिए कार्य करने वाले तथा अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले वालिंटियर्स, प्रशासनिक अधिकारी, डाॅक्टर, इंजीनियर, पुलिस प्रशासन, मीडिया को धन्यवाद और शुभकामनाएॅ दी। कार्यक्रम को सांसद श्री मोहन मंडावी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण श्रीराम बालकदास महात्यागी ने दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अपर कलेक्टर डाॅ.ए.के.बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. श्री ऋषिकेश तिवारी आदि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png