दल्लीराजहरा – नगर पालिका दल्ली राजहरा में गोधन न्याय योजना एस एल आर एम सेंटर 1 राजहरा बाबा वार्ड में पशुपालक दुर्गाप्रसाद यादव, भीरम यादव द्वारा 112 किलोग्राम गोबर खरीदी, हितग्राही खाता बुक वितरण कर योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रथम पारंपरिक हरेली त्योहार इस बार प्रदेश के किसानों, पशुपालकों के लिये समृद्धि और खुशहाली का तोहफा लेकर आया है गोधन न्याय योजना डेयरी एवं किसानों के लिये अच्छी पहल है इससे लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिलेगा। गौधन न्याय योजना से केवल किसानों को नही शहरी गरीब परिवार भी आत्म निर्भर बनेंगे। स्थानीय स्तर पर जैविक खाद की उपलब्धता स्थानीय स्व सहायता समूह को रोजगार भूमि की उर्वरता में सुधार और विष रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं सुपोषण के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल शहरी स्वच्छता इस योजना में कार्यरत शहरी गरीब परिवारों के आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन के लिये शहरी क्षेत्रों में गोबर का कय एवं गोबर से निर्मित गुणवत्ता युक्त वर्मिग कम्पोस्ट खाद्य विकय तथा गौठान समिति आत्म निर्भर बनेगा। इस योजना के क्रियान्वयन से सड़को पर मवेशी कम नजर आयेगें जिससे सडक हादसो में गिरावट आयेगी, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एन आर रत्नेश ने इस योजना के बारे में कहा कि छत्तीसगढ़ की पारम्परिक हरेली त्योहार छत्तीसगढ़ के जन जीवन में रचा बसा खेती किसानी से जुड़ा पहला त्योहार है। किसान अपनी अच्छी फसल की कामना के साथ खेती किसानी से जुड़े औजारों का पूजा किया जाता है। गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशिया मनाते है घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती है। नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक पशुपालक का गौधन न्याय योजना अंतर्गत निकाय रतरीय पंजीयन किया जायेगा। पंजीकृत पशु पालकों द्वारा गौधन न्याय खरीदी केन्द्र में पशु पालक को विक्रय हेतु गोबर सप्ताह के किसी भी दिवस में प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे के मध्य खरीदी केन्द्र में ला सकते है। राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के मुस्कान समूह स्व सहायता द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल लगाया गया था जो आर्कषक का केन्द्र रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष, संतोष देवांगन, पार्षद श्रीमती शिवांगी ध्रुव, श्रुति यादव, रूखसाना बेगम, चंद्रप्रकाश बोरकर, स्वप्निल तिवारी, रोशन पटेल, बृजमोहन नेताम, ऐल्डरमेन श्रीमती ममता पांडे, प्रमोद तिवारी, जगदीश श्रीवास, के वी अब्राहम, जी ईश्वर राव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, काशीराम निषाद, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, रतिराम कोसमा, अशोक बाम्बेश्वर, संतोष पांडे, प्रदीप, राम शर्मा, उपअभियंता राकेश पाठक, लक्ष्मी कोठारी, शिवाजी प्रसाद, पी आई यू सिन्हा, स्वच्छ भारत मिशन के सफाई मित्र एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।