Breaking रायपुर और दुर्ग के अलावा इन जिलों में भी लॉक डाउन रहेगा और शराब दुकाने भी रहेगी बंद

0
637

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन जिलों में एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कोरिया, कांकेर, बलौदाबाजार और कोरबा जिला है | दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं रायपुर, कोरिया, बलौदाबाजार और सरगुजा में 22 जुलाई से और कांकेर में 21 जुलाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद रहेंगी और मेडिकल शॉप 24 घंटे खुली रहेंगी. वहीं किराने की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ फल, सब्जी, दूध सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा पेट्रोल पंप को 3 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है. जरूरी सामान के लिए दुकानें सुबह 6 से 10 तक खोलने की अनुमति होगी. रायपुर शहर में परिवहन सेवाओं को बंद रखा जाएगा. शहर की सीमाएं सील रहेंगी. आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. रायपुर में सुबह 10 बजे के बाद से बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई होगी.