छ.ग. के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की छः सूत्रीय मांगों को जेसीसीजे का समर्थन

0
106
  • धरना स्थल पर पहुंच कर जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने दिया समर्थन

बीजापुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के छः सूत्रीय मांग जायज है। बीते 29 दिनों से इनके काम बंद करने से आंगनबाड़ी बच्चों पर असर पड़ रहा है.जिसकी समस्त जवाबदेही शासन- प्रशासन की है। उक्त आरोप जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका फेडरेशन के धरना स्थल पर कही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका फेडरेशन के द्वारा लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका प्रदेश में कार्यान्वित है. जिन्हें नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन एवं कलेक्टर दर पर मानदेय की स्वीकृति प्राप्त है। जो कि वर्तमान कॉंग्रेस सरकार ने इनकी 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की घोषणा किया था। परंतु 4 साल उपरांत भी इस पर किसी भी प्रकार का कोई अम्ल नहीं किया गया है। लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा धरना देखर इन मांगों को शासन प्रशासन से अवगत कराए जाने के बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा है।जिससे जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका में हताशा निराशा और सरकार के प्रति अविश्वास की भावना जागृत हो रही है ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग भी फेडरेशन की ओर से शासन के समक्ष रखा गया।जिस पर कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है। यदि मांगों को पूरा नहीं करने पर हड़ताल को और मजबूत एवं रौद्र रूप से आगे बढ़ाया जाएगा या शासन के लिए एक पैगाम के रूप में फेडरेशन ने शासन के समक्ष रखा है.छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला संगठन अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल स्थल पहुंच सभी कर्मचारियों के मांगों का समर्थन किया। इस दौरान विजय झाड़ी जिला अध्यक्ष, बस्तर सलाहकार व पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, शहर जिला अध्यक्ष बालकिशन बजाज, सुनीता तिवारी, महामंत्री केजी सुधाकर, सुनील झाड़ी ,दिलीप, बंटी गाधरला, प्रीतम जंगम, नरेश पुलसे ,सहित अन्य ब्लॉक व जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे ।