- नक्षत्र वाटिका के पौधे बताते हैं आपके ग्रह गोचर
जगदलपुर नक्षत्र वाटिका को नगर निगम ने सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया है। नक्षत्र वाटिका की खूबसूरती अब देखते ही बनती है। नक्षत्र वाटिका को नए सिरे से संवारते हुए उसका आकर्षक ढंग से सौंदर्यीकरण किया गया है।
वाटिका में राशि एवं नक्षत्र के हिसाब से पौधे लगाए गए हैं। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी की पहल पर लालबाग स्थित नक्षत्र वाटिका को पुनः व्यवस्थित करते हुए नक्षत्र वाटिका में राशि एवं नक्षत्र के हिसाब से विकसित करते हुए वाटिका में आकर्षक लाइटिंग, अंदर पूरे सीसी सड़क का निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था, पौधों में आकर्षक पेंटिंग एवं लोगों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की गई है।साथ ही नक्षत्र वाटिका को संवारा गया है। नक्षत्र वाटिका में आकर लोग अपनी राशि व नक्षत्र अनुसार लगे पौधों से जानकारी हासिल कर सकते हैं। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्र एवं 12 राशियों के हिसाब से संबंधित पेड़ पौधे लगाए गए हैं। जिससे वाटिका में आने वाले लोगों को अपनी राशि व नक्षत्र के हिसाब से लगे पौधे से जानकारी प्राप्त हो सके। श्री मंडावी ने बताया कि नक्षत्र वाटिका को संवारने में नगर निगम प्रशासन ने कड़ी मेहनत की है। वर्तमान में नक्षत्र वाटिका में काफी संख्या में शहरवासी एवं सैलानी पहुंचने लगे हैं। लोग अपने नक्षत्र एवं राशि के हिसाब से लगे पौधों से जानकारी भी लेते हुए मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करते हैं और वहां स्थापित कुर्सियों पर बैठकर सुकून के पल बिताते हैं।