श्री राम सखा गुहा निषाद राज जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
91

सामाजिक भवन विकास हेतु विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की

निषाद समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा का विधायक कार्यालय के सामने कांग्रेस परिवार समेत स्वागत किया एवं समाज के लोगों का मूंह मीठा करवा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की घोषणा अनुरूप दस लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया

इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर के विकास में निषाद समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हर समाज के उत्थान के लिए कृत संकल्पित हैं आपके समाज के श्री एम आर निषाद जी के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है राम सखा गुहा निषाद राज जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की निषाद समाज का उल्लेख रामायण काल से ही मिलता है जब प्रभु श्रीराम को वनवास जाते समय गुहा निषाद राज ने उनकी अगवानी की और त्रिवेणी संगम पार करवाया उन्होंने कहा की छत्तिसगढ मत्स्य नीति से आज समाज के लोगों का आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य हो रहा है

छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मछुआ समुदाय को प्रर्याप्त महत्व मिल रहा है हमारा समाज जो इतने वर्षों से उपेक्षित रहा आज कांग्रेस सरकार ने हमारे समाज को प्रर्याप्त महत्व मिल रहा है

इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे सरकार में हर समाज को प्रर्याप्त महत्व दिया जा रहा है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हर समाज के उत्थान के लिए राशि आबंटित की है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह जशवाल पार्षद लता निषाद, पंचराज सिंह, बलराम यादव, यशवंत ध्रुव,बी ललिता राव,स्वेता बघेल , सूर्या पाणी वरिष्ठ नेता ईश्वर खंबारी, सुशील मौर्य,संदीप दास,महेश द्विवेदी, अफरोज बेगम विक्की निषाद,साधूराम निषाद यशपाल ठाकुर, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, हरीश साहू, कौशल नागवंशी, अमरनाथ सिंह वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, विनोद कुकडे देवी सिंह समाज के वरिष्ठ मनोहर निषाद,के सी नायक, ईश्वर चंद्र निषाद,सुरेश निषाद,पदुम्न निषाद, सहदेव निषाद, जगजीवन निषाद,अंगदराम निषाद,सोभराम निषाद, हरिकिशन निषाद, श्रीमती अर्चना निषाद,दीपक निषाद,केऊराम निषाद समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे