बी.एस.एफ. में सेवा दे चुके राकेश उसेण्डी ने अपने समर्थकों के साथ थामा आम आदमी पार्टी का दामन

0
125

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

राकेश उसेण्डी ने पहले बार्डर में देश की सेवा की,अब जनता के बीच रहकर सेवा करेंगे— कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डे व जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग के नेतृत्व में बैठक रेस्ट हाउस नारायणपुर में संगठन विस्तार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ बैठक रखी गई थी जिसमें संगठन विस्तार हेतु आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने ब्लॉक में दौरा कर सेक्टर प्रभारियों एवं बुथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति करें नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य अलग हुआ है तब से सिर्फ और सिर्फ कमीशन खोरी कालाबाजारी एवं भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है 15 साल में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार के कारण जनता ने उसे नकार दिया और कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से राज्य की गद्दी सौंपी लेकिन लेकिन काग्रेस की सरकार जो है सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री की सीट और मंत्री की सीट की खोज में लगा हुआ है कांग्रेसी सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है वह जनता की महत्वाकांक्षा के साथ जनता के भावनाओं के साथ

धोखा कर रही है उसे जनता की सेवा करना चाहिए और वह सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री पद के नाम से लड़ाई लड़ रहे हैं लोगों की मनसा जो है भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से विश्वास उठ चुका है अब लोगों को सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी में विश्वास हैं अबुझमांड के लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदार सरकार छत्तीसगढ़ में भी बने जिससे लोगों को अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो, और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बने आज आम आदमी पार्टी में धनोरा क्षेत्र के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुये जिसको आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे जी ने पार्टी की टोपी पहनाकर सभी लोगों का स्वागत कर पार्टी की सदस्यता दिलाई आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले राकेश उसेंडी ,सतीश नाग, एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए आज की बैठक में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे जी नारायणपुर ब्लाॅक अध्यक्ष शन्नी गावडे ,ओरछा ब्लाॅक अध्यक्ष राजेन्द्र गावडे नारायणपुर ब्लाॅक उपाध्यक्ष रामदेर करंगा जी, मनकूर पोटाई, पंडीराम करंगा, सीताराम मंडावी ,राजू सलाम , देवाषीस बढाई ,सुजीत मंडल एवं अन्य साथी उपस्थित रहे