दिनांक 15/12/21 को पुलिस कंट्रोल रूम बालोद में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा क्राइम मीटिंग लिया गया। क्राइम मीटिंग में लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अधिकतम कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, लघु अधिनियम में कार्यवाही करने, पुलिस पेट्रोलिंग को सक्रिय करने, महिलाओं और बच्चो की सुरक्षा हेतु कार्य करने निर्देशित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0 आर0 पोर्ते डीएसपी नवनीत कौर, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी,डीएसपी एस एस मौर्य ,रक्षित निरीक्षक, ,सायबर प्रभारी व जिला बालोद के सभी थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित थे।