एक हजार चौबीस लाख रुपए के दो कार्यो का संसदीय सचिव ने किया भूमीपूजन, महापौर, सभापति व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ श्रीगणेश, बहुप्रतीक्षित बीआर कोल्ड स्टोरेज से पल्ली नाका और गीदम नाका से सरगीपाल तक होगा सड़क निर्माण

0
137

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की मंशानुरूप संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में शहर हो या ग्रामीण अंचलों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जिला निर्माण समिति मद से दो बहुप्रतीक्षित सड़कों का भूमिपूजन संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, लोकनिर्माण सभापति यशोदा राव व पार्षद नेहा ध्रुव ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर श्री फल फोड़कर किया। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि बीआरकोल्ड स्टोरेज से पल्ली नाका तक 7 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण होगा जिसकी लागत 757 लाख रुपए है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस सड़क मार्ग के बनने से शहर में यातायात का दवाब कम होगा और इसी प्रकार गीदम रोड़ फारेस्ट नाका से सरगीपाल तक की सड़क की स्थिति खराब थी जोकि 267लाख रुपए से निर्माण किया जाएगा जोकि कुल एक हजार चौबीस लाख रुपए से होगी जिससे जनता को इस सड़क की सुविधाएं जल्द उपलब्ध होगी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद द्वय कमलेश पाठक, ललीता राव, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, युवा नेता छोटु धुव्र, संयुक्त महामंत्री राजकुमार सेठिया, लीला सुप्रिया, बंटी भदौरिया, कार्यपालन अभियंता राजीव बत्रा, उपयंत्री व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg