क्या घर में श्री गणेश जी की दो प्रतिमाओं को स्थापित करने पर कोई दोष होता है – संत श्री राम बालक दास जी

0
612

ऑनलाइन सत्संग का आयोजन पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा उनके ऑनलाइन ग्रुप सीता रसोई संचालन ग्रुप में किया जा रहा है, जिसमें भक्तों द्वारा बहुत ही बहुत अच्छे-अच्छे जिज्ञासा आती है कभी कुछ परिवार के बारे में कुछ घर के बारे में कुछ जीवन जीने की कला के बारे में तो कुछ रामायण गीता भागवत पुराण के बारे में विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी चर्चा आती है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इसी तरह आज एक छोटी सी जिज्ञासा श्री मति माया ठाकुर डोंडीलोहारा ने बाबा जी से किया कि क्या घर में श्री गणेश जी की दो प्रतिमाओं को स्थापित करने पर कोई दोष होता है, इसे स्पष्ट करते हुए बाबा जी ने बताया की हमारे धार्मिक दृष्टिकोण में इस प्रकार का कोई भी विचार या भाव बिल्कुल नहीं है, विचार कीजिए की यदि कोई व्यक्ति हमें भेंट स्वरूप गणेश जी की प्रतिमा देते हैं तो क्या हम उसे अस्वीकार कर देंगे, वैसे तो जरूरत अनुसार ही प्रतिमा स्थापना होना चाहिए पाटेश्वर धाम में भी कभी गिन कर या चुनकर भगवान की स्थापना नहीं की गई है हम सुनते हैं कि, एक शंख नहीं होना तीन शंख नहीं होना 2 शिवलिंग नहीं होना 4 सालिगराम नहीं होना इतने भगवान नहीं होना उतने भगवान नहीं होना तो यह सब मात्र भ्रम है भगवान कम या ज्यादा रहे उनकी शक्ति उतनी ही रहती है ना वह कम होती है ना ही ज्यादा होती परंतु

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

सलाह यही है कि आप जितनी प्रतिमा को सुंदरता पूर्वक भली प्रकार पूजन कर सके उतने ही भगवान रखे परंतु ऐसा कतई नहीं कि दो गणेश जी रखेंगे तो किसी प्रकार का दोष होगा या तीन रखेंगे तो यह केवल आपकी श्रद्धा विशेष है बस उनका पूजन अच्छे से आप कर सके आपका दायित्व निर्वहन कर सके उतने ही भगवान अपने घर में रखें पाठक परदेसी जी ने जिज्ञासा रखते हुए पूछा कि, वह कौन सा तत्व है जिसे जान लेने के बाद अन्य कुछ भी जानना शेष नहीं रहता साहित्यकार पाठक परदेसी जी के ज्ञान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बाबा जी ने इस प्रश्न को बताते हुए कहा कि यह प्रश्न वेदांत का विषय है जहां हमारे दंत वृत्ति का अंत हो जाता है हमारी आसुरी वृत्ति समाप्त हो जाती है तब वेदांत का प्रारंभ होता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

जीवन में वह तत्व जिसको पाने के बाद हमें कुछ भी प्राप्त करने की इच्छा ना रह जाए,केवल और केवल ईश्वर तत्व है, जो कि हम सब के भीतर ही समाया हुआ है खुशी के रूप में एक दूसरे की सेवा के रूप में सद्भावना सहकारिता समरसता के रूप में एक बार उसको प्राप्त कर ले तो हम अपने आप को पूर्ण कर पाएंगे वह संपूर्णत्व ही आपको ईश्वर तत्व का अनुभव कराएगा जिससे आप अपने आप में कभी किसी भी तरह की कमी का अनुभव नहीं करेंगे प्रतिदिन की भांति ऋचा बहन के द्वारा सुंदर मीठा मोती प्रेषण ग्रुप में किया गया आज के मीठा मोती में ऋचा बहन ने संदेश दिया की गुलाब की सुरक्षा कांटो के बीच होती है,उसी तरह कठिन दुःखमय परिस्थियों के बीच ईश्वर के याद आने से जीवन सुरक्षित होती है।”

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

इस विचार पर अपनी भाव रखते हुए बाबाजी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा, में भगवान श्री कृष्ण अपनी बुआ कुंती से कहते हैं कि बुआ इतना बड़ा युद्ध हुआ आप मुझसे कुछ मांग लो तब कुंती बुआ जो भगवान की बुआ है ने कहा कि हे वासुदेव कृष्ण श्यामसुंदर नीलमणि यदि आप हमें कुछ देना चाहते हैं तो दुख दीजिए क्योंकि जब जब जीवन में दुख आए हैं तब तब आप हमारे साथ रहे हो |

आज की गीता प्रसंग में बाबा जी ने गीता ज्ञान को संबोधित करते हुए सभी को अवगत कराया कि भगवान श्री कृष्ण ने जब गीता का उपदेश दिया तब उनके मनोभाव क्या थे उन्होंने 3 तरह से गीता का उपदेश दिया प्रथम वाणी के द्वारा द्वितीय अपने चेहरे के भाव के द्वारा तीसरा उनके द्वारा किया जाने वाला कर्म गीता के 15 अध्याय में श्री कृष्ण जी ने कहा है कि सभी ही मेरे हैं कोई पराया नहीं सभी मेरे ही अंश है, गीता हमें बताता है कि यह शरीर क्षणभंगुर है यदि शरीर व शरीर द्वारा उत्पन्न किसी भी सुख को हम स्थाई मानते हैं तो वह निश्चित ही गलत है वे शाश्वत नहीं है, पंचतत्व से निर्मित शरीर का उपयोग हमें भगवान की भक्ति के लिए उनके भजन के लिए सत्संग के लिए करना चाहिए जिसके लिए भगवान ने हमें इस सृष्टि में भेजा है,गीता में श्रीकृष्ण भगवान जी अर्जुन से कहते हैं कि मुझे भज कर लोग स्वर्ग तक की कामना करते हैं और मैं उन्हें यह देता भी हूं लेकिन क्या परमात्मा को भजकर स्वर्ग ही चाहिए उस से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं, यहां श्री कृष्ण भगवान कह रहे हैं कि भगवान जिसे प्राप्त हो जाए उसे स्वर्ग की भी कामना करना व्यर्थ है |

इस प्रकार आज का गीता के ज्ञान से परिपूर्ण सत्संग समाप्त हुआ
जय गो माता जय गोपाल जय सियाराम