सुपरवाईजर तक पहुंची पुलिस, कर्मचारियों के फूले हाथ पांव

0
154
  • मशीनी उपकरणों और लोहा चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई

नगरनार एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट से गायब हुए महंगे मशीनी उपकरणों एवं लोहा चोरी मामलों में फरार ठेकेदार के सुपरवाईजर को पुलिस ने तलब किया है। सुपरवाईजर को थाना तलब किए जाने से स्टील प्लांट के अनेक कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए हैं।सुपरवाईजर से पूछताछ के बाद कंपनी के कर्मचारियों को भी पुलिस तलब कर सकती है।रेखा एजेंसी एवं लक्ष्मी इंटरप्राईजेस के संचालक की गिरफ्तारी से चोरी मामले में कई बड़े कारोबारियों के चेहरे से नकाब उठ सकता है। पुलिस फरार दो ठेकेदारों की तलाशी में जुटी हुई है। नगरनार स्टील प्लांट के कई ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के कई भारी भरकम मशीनी उपकरणों को जप्त किया गया था। प्लांट के अंदर रखे गए इन मशीनी उपकरणों में से कई मशीनों के गायब होने की खबर अब बाहर निकल कर आने लगी है। वाहनों को बाहर निकालने में सिक्योरिटी गार्ड सहित कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर भी उंगली उठने लगी है। प्लांट के कर्मचारियों में पुलिस का खौफ देखा जा रहा है। कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

ठेकेदार की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज

जानकारी मिली है कि रेखा एजेंसी के संचालक उमाशंकर पोद्दार तथा एक अन्य ठेकेदार फरार हैं। जानकारी के अनुसार उमाशंकर पोद्दार के सुपरवाईजर को पुलिस द्वारा तलब कई गहन पूछताछ की जा रही है। सुरपरवाईजर को थाना ले जाए जाने की खबर से कर्मचारियों के भी हाथ पांव फूलने लगे हैं। सुरपरवाईजर के पूछताछ के आधार पर कंपनी के कुछ कर्मचारियों तक भी पुलिस पहुंच सकती है। उधर फरार दोनों ठेकदारों की गिरफ्तारी से लोहा चोरी एवं वाहन को गायब किए जाने के मामले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब भी उतर सकता है। मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण जांच में जुटी पुलिस भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। खबर है कि इस मामले में आरोपियों के तार झारखंड एवं हरियाणा से जुड़े हैं। नगरनार स्टील प्लांट के जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं।