आज दिनांक 15.04.2023 को राजस्व पटवारी संघ की बैठक पटवारी संघ भवन, लालबाग जगदलपुर में हुई. बैठक में रायपुर में दिनांक 24.04.2023 को होने वाले एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन, विरोध प्रदर्शन एवं रैली में भाग लेने की रूपरेखा तैयार की गयी. राजस्व पटवारी संघ जिला बस्तर (जगदलपुर) के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप ने बताया कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर प्रशासन को अवगत कराते हुए उनके निराकरण हेतू अनुरोध किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक किसी भी मांग का उचित निराकरण करने का प्रयास प्रशासन की ओर से नहीं किया गया, जिससे प्रदेश के सभी पटवारी साथी हतोत्साहित एवं निराश हैं, जिसके परिणामस्वरूप 24/04/2023 को तुता रायपुर में एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन, विरोध प्रदर्शन एवं रैली करने का निर्णय प्रांतीय आह्वान पर लिया गया है जिसमें बस्तर जिले के सभी पटवारियों ने भाग लेने पर सहमति व्यक्त किया गया और एक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उप प्रांताध्यक्ष तेज प्रकाश पाण्डेय जिला सचिव दीपक कश्यप, कोषाध्यक्ष सोमेश नागेश, जिला उपाध्यक्ष विकास नेताम तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण सेठिया, मिलन कश्यप, घनश्याम देवागन, मीडिया प्रभारी खिरेन्द्र ध्रुव, गिरीश कोडोपी , सह सचिव प्रमोद बघेल सुनंदा नायडू श्रीमति पी सोनल, श्रीमति राजेश्वरी यादव, श्रीमति दानिश अली, शंकर वैद्य,अजय पाठक, कमल सिंह कश्यप,उपेन्द्र समरथ, नरेंद्र मंडन,सर्वेश्वर पाण्डे,अनिल बघेल, गुप्तेश्वर जोशी, रितेश कश्यप, संजय तिवारी जुगलकिशोर साहु, के मुरली राव उदयभान सिंह चौहान, सुरेश सिंह आदि पटवारी उपस्थित थे।