ट्रक के नीचे आ जाने से युवक गंभीर रुप से घायल

0
3005

दलीराजहरा: आज सुबह नियोगी चौंक बस स्टैंड के करीब ट्रक के नीचे आ जाने से युवक गंभीर रूप से घायल, लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे आ जाने से कालीराम उम्र 53 वर्ष वार्ड क्रमांक 15 भगोली पारा रहने वाला है जिसके दोनों पैरों को गंभीर रूप से कुचल गया । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस से जा रहा था तभी बस वाले ने चौक में बस स्टैंड पर बस के पीछे बस खड़ी होने के कारण युवक सड़क पार कर रहा था तभी ट्रक क्रमांक सीजी 8 एड 3959 के अचानक नीचे आ गया युवक का पैर ट्रक के चक्के में आ जाने से गंभीर रूप से कुचल गया। स्थानीय लोगों द्वारा 108 को फोन कर बुलाया गया तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है।