ई-पास की अनिवार्यता नहीं, लेकिन जिले के चेक पोस्ट पर देनी होगी जानकारी- कलेक्टर सिंह

0
392

चेक पोस्ट पर जानकारी देने के बाद ही मिलेगा जिले में प्रवेश

बाहर से आये लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने कलेक्टर ने की अपील

नारायणपुर 24 अगस्त-2020- राज्य के भीतर एवं अंर्तराज्यीय आवागमन के लिए अब ई-पास की अनिवार्यतः राज्य शासन द्वारा खत्म कर दी गयी है, परंतु कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वैच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग किया जाएगा, ताकि ट्रेव्हल हिस्ट्री का रिकार्ड उपलब्ध हो सके, और संभावित मरीजों की समय पर पहचान की जा सके। ई-पास लेकर नहीं आने वाले लोगों का जिले के प्रवेश द्वार पर बनाये गए चेक पोस्ट पर जांच किया जाएगा। वहां उनका नाम, मोबाईल नम्बर लिया जाएगा ताकि क्वारंटाईन करने और कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में आसानी हो। इसके लिए कलेक्टर सिंह ने चेक पोस्टों को और अधिक दुरुस्त करने और नियिमत जांच करने कहा। उन्होंने जिले के ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि तथा लोगों से अपील कि है कि, वे गांव तथा आसपास आने वालों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए ताकि कोविड 19 के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही की जा सके।

कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना वायरस जांच में तेजी लाये। उन्होंने कहा कि जिले में टेस्टिंग किट की कमी नही है आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक टेस्ट करें। कलेक्टर ने मार्केट एरिया, शासकीय कार्यलयों, होम गार्ड, थानों, कैम्पो, कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, क्वारंटाईन सेंटर में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर्स के अलावा अन्य स्थानों पर कोरोना वायरस के मरीजों के ईलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। उसकी व्यवस्था की जानकारी ली तथा जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की नामजद ड्यूटी लगाने तथा प्रशिक्षण देने कहा। जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का फैलाव हो रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर गठित सेनेटाइजर टीम को प्रशिक्षण देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइज किया जा सके।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आनंद राम गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सेम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट, कंटेनमेंट एरिया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी जयंत वैष्णव, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर द्वय गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली सहित कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।