बकावंड बस्तर जिले बकावंड के युवा पत्रकार डमरू कश्यप को जन्मदिन पर शुभचिंतकों और सांसद महेश कश्यप समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने डमरू कश्यप को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वे पत्रकारिता के साथ-साथ पार्टी के मीडिया कार्य को भी शानदार ढंग से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सक्रियता क्षेत्र के लोगों तक सही सूचनाएं पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रही है।जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बनवासी मौर्य, जितेंद्र पाणिग्रही, हरि साहू, पूरन सिंह बघेल, बंशी कश्यप, धनीराम कश्यप, नरेंद्र सेठिया आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डमरू कश्यप न केवल पत्रकारिता में सक्रिय हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने का कार्य भी कर रहे हैं। बधाइयों पर प्रतिक्रिया देते हुए डमरू कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया।