- कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप ने कहा ,यह 4 साल गौरव और स्वाभिमान के हैं
नारायणपुर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने भूपेश बघेल सरकार के चार साल को गौरव और स्वाभिमान निरूपित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य के हर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर में परिवर्तन आया। कांग्रेस की सरकार मे हर वर्ष के विकास के लिए प्रभावी योजना बनाकर उनका जमीनी स्तर क्रियान्वयन किया। किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोले गए, आउट सोर्सिंग बंद किया गया आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गयी। राज्य की संस्कृति को संवर्धित करने का काम किया गया।
कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में 36 प्रमुख वादों में से 90 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा कर चुकी है। चार साल के कार्यकाल में सरकार ने आधा समय कोरोना महामारी से निपटने में लगाया। उसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार की अपने वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता ही है कि पांच साल के लिए किए गए 36 वादों में 90 प्रतिशत वादों को पूरा करने के लिए कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। शिक्षा के स्तर को उपर चढ़ने के लिए आत्मानंद स्कूल की स्थापना करना जिससे गरीब तपके के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सके, स्वास्थ्य के संबंध में हमारी सरकार ने गांव-गांव मे हाट बाजार क्लिनिक, नगरीय निकाय में वार्ड स्तर पर चलित हास्पिटल से लोगों के स्वास्थ्य के देख भाल कर रहे है। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता ईलाज की सुविधा तथा 16 सरकारी जिला अस्पताल में डायलिसिस को सुविधा आरंभ की गई।
चंदन कश्यप ने बताया कि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इन 4 सालों मे विभिन्न विकास कार्य हुए जिनमे करन्दोला (भानपुरी) एवं मर्दापाल मे नवीन तहसील कार्यालय की स्थापना, करन्दोला, मर्दापाल एवं छोटे डोंगर मे नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय की स्थापना। छोटे डोंगर मे नवीन महाविद्यालय, नारायणपुर मे नवीन कन्या महाविद्यालय एवं चपका मे उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना, करन्दोला मे नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माण कार्य पूर्ण, चपका, सालेमेटा-1 एवं मांदलापाल मे नवीन धान खरीदी की स्थापना, नारायणपाल-तीरथा – रतेंगा कोरमेल मार्ग का निर्माण लागत 537.69 लाख रुपये, मुंडागांव-राजपुर मार्ग का निर्माण लागत 180.32 लाख रुपये, केशरपाल – सोरगांव मार्ग निर्माण लागत 115.49 लाख रुपये, केमरा चौक से गुड़ापारा (कुरुषपाल) मार्ग निर्माण लागत 197.24 लाख रुपये,कोलियागुड़ा चौक से घोटिया मार्ग निर्माण लागत 113.68 लाख
सोरगांव से जामगाँव मार्ग निर्माण लागत 547.00 लाख रुपए, भानपुरी – गारेंगा मार्ग निर्माण लागत 1286.10 लाख रुपये, सोनारपाल – छोटे आमाबाल मार्ग निर्माण लागत 553.37 लाख रुपये, फरसागुड़ा – पखनाकोंगेरा मार्ग निर्माण लागत 580.69 लाख रुपये,बस्तर – कुम्हली – नंदपुरा मार्ग निर्माण लागत 1509.84 लाख रुपये, मुंजला – तारागाँव – फाफनी मार्ग निर्माण लागत 224.36 लाख रुपये, नारायणपाल,कावड़गांव एवं कुंगारपाल मे सर्व सुविधायुक्त मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य लागत क्रमशः 45 लाख रुपये ,45 लाख रुपए एवं 50 लाख रुपये करन्दोला मे सर्व सुविधा मिनी स्टेडियम फ्लड लाइट सहित निर्माण कार्य लागत 85.00 लाख रुपये, तुरपुरा और गोंडियापाल मे हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य लागत क्रमशः 75.00 लाख रुपये और 75.00 लाख रुपये नारायणपुर के चांदागाँव मे नवीन धान खरीदी केंद्र की स्थापना, नारायणपुर मे नवीन सर्किट हाउस का निर्माण, धौंड़ाई मे नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ, बेनूर, छोटे डोंगर, धौंड़ाई, धनोरा एवं ओरछा मे प्री बर्थ वेटिंग होम का संचालन, मुरहापदर मे स्टॉपडेम निर्माण लागत 49.99 लाख रुपये, नारायणपुर मे गोंडवाना समाज हेतु ऑडिटोरियम निर्माण लागत 50.00 लाख रुपये,नारायणपुर मे देश की पहली मलखंभ एकेडमी की स्थापना लागत 283.00 लाख रुपये, परिसर मैदान एवं नवीन फ़ुटबाल स्टेडियम का निर्माण लागत 3 करोड़, बंधुआ तालाब का सौंदर्यीकरण लागत 6.00 करोड़, जिले मे 100 मातागुड़ी /देवगुड़ी और 100 घोटुल निर्माण की स्वीकृति, बखरु पारा से नया बस स्टैंड मुख्य मार्ग चौड़ीकरण, पूराना बस स्टैंड से नया रेल्वे लाइन पंहुच मार्ग निर्माण,नारायणपुर से लया व्हाया जाटलुर नारायणपुर से गारपा आर डी 20 कि.मी से कच्चापाल,
नारायणपुर से गारपा मार्ग आर.डी .15 कि.मी से आकबेड़ा (कोडोली से झारा वाही)ब्रेहबेड़ा नारायणपुर से कंदाड़ी किहकाड़ मूरनार बेचा मार्ग, माँ शारदा विद्या मंदिर से कोडोली तथा कोडोली से बदुमपारा होकर मंडाली तक मार्ग निर्माण, नारायणपुर मे शासकीय आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन निर्माण, बेनुर जलाशय/केवरामुण्डा जलाशय/कोथेनपटना नहर का सुदृढ़ीकरण एवं लाइनिंग कार्य। लागत 570. 00 लाख रुपये,गढबेंगाल व्यपवर्दन के शार्ष एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य लागत 350.00 लाख रुपये, जिला नारायणपुर के हेटलानार से गुदाड़ी मे लघु सिंचाई तालाब मे निर्माण कार्य लागत 960. 00 लाख रुपए ।ब्रेहबेड़ा एवं गढ़बेंगाल मे तटरक्षण कार्य। लागत 700.00 लाख रुपये, कंहारगाँव मे डायवर्सन निर्माण कार्य लागत 350.00 लाख रुपये, सुलेंगा मे व्यपवर्तन योजना निर्माण कार्य लागत 450.00 लाख रुपये, जिला नारायणपुर के बागडोंगर मे माइनर टेंक निर्माण कार्य लागत 650.00 लाख रुपये।मर्दापाल मे नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ,बयानार मे नवीन धान खरीदी केंद्र की स्थापना, कुधुर, हड़ेली, कड़ेनार एवं लखापुरी, मे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, पुसपाल से मोखामारी मार्ग निर्माण, कोण्डागांव मुख्य मार्ग से जोगी आलवाड़ तक मार्ग निर्माण कार्य, गोलावंड से हंगवा मार्ग निर्माण, पेरमापाल से बेनूर मार्ग, आई.टी.आई. मर्दापाल मे 100 सीटर छात्रावास निर्माण, बुना गाँव से बयानार मार्ग के भंवरडीह नदी पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण कार्य, लखापुरी से मुलनार पहुंच मार्ग मे उच्चस्तरीय सेतु निर्माण कार्य, आदनार से तोतर पंहुच मार्ग भंवरडीह बारदा नदी पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी है।