ऐसी होती है कम्युनिटी पुलिसिंग

0
53
  • पुलिस ने मासूम दूधमुहा बच्चा लेकर नशे की हालत में भटक रही महिला को पहुंचाया घर
  • कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और स्टॉफ ने दिखाई नेकदिली, पुलिस वालों की हो रही है तारीफ

अर्जुन झा

जगदलपुर। पुलिस का नाम सुनते ही हर आम व खास के जेहन में एक अजीब सी छवि और नफरत भरी भावना उभरती है। दरअसल लोगों के साथ पुलिस वालों के बर्ताव ने उसकी ऐसा हिकारत भरा नजरिया बना रखा है, लेकिन जगदलपुर कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी एमन साहू और स्टॉफ ने एक बड़ा ही नेक काम करके पुलिस के दामन पर लगे इस दाग को धो डाला है। कुछ देर के लिए ही सही, पुलिस के प्रति शहर के लोगों का नजरिया ही बदल गया। लोग पुलिस वालों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वाकिया जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। धारमपुरा नंबर -1 इलाके में नशे में धुत्त एक महिला इधर – उधर भटक रही थी। उसकी गोद में एक दूधमुहा बच्चा भी था। महिला इस कदर नशे में थी कि, ढंग से चल भी नहीं पा रही थी। महिला की हालत को देख और बच्चे के लगातार रोते रहने से किसी का दिल पसीज गया। उस शख्स ने कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू को महिला और बच्चे के बारे में जानकारी दी। साहू बिना समय गंवाए स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए। साहू और पुलिस कर्मियों ने महिला के चेहरे पर पानी के छींटे मारकर तथा पानी पिलाकर उसे काफी हद तक सामान्य अवस्था में ले आया। पूछताछ करने पर महिला ने अपने घर और गांव का पता बताया। इसके बाद टीआई साहू ने विभागीय वाहन से कुछ पुलिस कर्मियों के साथ महिला और बच्चे को परपा थाना क्षेत्र में स्थित उसके गृहग्राम टेकमेटा भिजवाया। कोतवाली थाना प्रभारी साहू और उनकी टीम की इस नेकदिली की लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। पुलिस की परम्परा के अनुसार अगर कोतवाली पुलिस ने लेटलतीफी और लापरवाही की होती, तो महिला व बच्चे के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यहां उल्लेखनीय है कि बस्तर के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बस्तर पुलिस बल को कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए खास टिप्स दे रखे हैं, इसी के चलते पुलिस ने ऐसा नेक काम किया।