स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवो में कोरोना जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है

0
291

बालोद–वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण, नियंत्रण व बचाव हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में विकास खंड गुरूर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा विकास खंड स्तर पर नियंत्रण व बचाव हेतु सीएचसी एवम् सभी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में एंटीजन जांच सेंटर स्थापित कर संचालित किया जा रहा है। एवम् ग्रामीण स्तर पर COVID जांच टीम गठित कर मेडिको लेब टेक्नो लाजिस्ट एवम् आर एच ओ द्वारा जांच उपरांत कोविड धनात्मक मरीज को चिन्हांकित कर आइसोलेशन व उपचार किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाने का उद्देश्य समय पूर्व अधिक से अधिक लोगों की जांच कर चिन्हांकित किया जाना व समय पर उचित उपचार प्रबंधन करना एवम् लोगों को जागरूक कर जांच हेतु प्रेरित करना जिनसे संक्रमण को रोकी जा सके। उक्त शिविर में लक्षण युक्त व जो धनात्मक व्यक्ति के संपर्क में आए हो उनका ट्रुनाट, आर टी पी सी आर एवम् अन्य व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किट द्वारा जांच की जा रही है |


गांवो में आज भी लोगों के मन में कोरोना के भय व भ्रांतियां है जिनके कारण जांच कराने उपस्थित नहीं हो पाते फिर भी समुदाय में लोगों को जागरूक कर जांच किया जा जा रहा है
उक्त शिविर के आयोजन पूर्व गांवो में कोटवार द्वारा मुनादी आर एच ओ व मितानिनों द्वारा गृह भ्रमण कर लोगों को प्रेरित कर जांच कराई जा रही हैं जांच शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुखों, महिला समूह, महिला कमांडो व अन्य समूहों की भागीदारी हो तो प्रेरित कर शिविर में अधिक से अधिक जांच कराई जा सकती है कल दिनांक 4.12.20 को कोविड जांच शिविर का आयोजन ग्राम कंवर, भिरई, व भोथली में आयोजित किया गया है। उक्त शिविर में जांच हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार व अपील की गई है एवम् उस गांव के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है साथ ही साथ संक्रमण के नियंत्रण व बचाव हेतु लोगों से अपील की जाती है की बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, साबुन से हाथों की नियमित धुलाई, भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे, किसी भी आयोजन में जानें से बचे किसी भी प्रकार के यदि लक्षण चिन्ह दिखे तो तत्काल जांच व परामर्श हेतु स्वास्थ्य केंद्र जाएं एवम् समुदाय के लोगों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा दी जावे।