दल्लीराजहरा – छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक, श्रमिक नेता लंबे समय तक श्रमिकों के हितों के लिए कार्य करने वाले गणेश राम चौधरी जी निधन हो गया जो आज दिनांक 29/01/2023 दिन रविवार समय लगभग 12-00 बजे तबियत खराब के चलते शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा में भर्ती कराया और ईलाज के चलते निधन हो गया है, जिसका अंतिम संस्कार का कार्यक्रम कल दिनांक 30/01/2023 सोमवार को रखा गया हैं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से लंबे समय से जुड़े हुए थे थे एवं वे शहीद शंकर गुहा नियोगी के सहयोगी के रुप में भी कार्य कर चुके थे श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष सील नेता के रूप में छवि रखने वाले गणेश राम चौधरी आज लंबे समय तक कार्य कर करने के पश्चात अंतिम सांसे ली इस खबर से उनसे जुड़े हुए श्रमिक स्तब्ध रह गए।


घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

