जगदलपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय के आवासीय परिसर में रहकर पढऩे वाले करीब 4 सौ छात्र छात्राओं को आज नोटिस जारी कर खाली करने को कहा गया जिससे पूरे परिसर में छात्र- छात्राओं एवं उनके स्थानीय परिजनों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार धमरपुरा स्थित नवोदय विद्यालय में किसी छात्र को कोरोना संक्रमण होने की खबर नवोदय प्रशासन को लगी और उन्होंने तत्काल समूचे परिसर को खाली करने का तुगलकी आदेश जारी कर दिया। बच्चे अपने साथियों के साथ अपना सामान समेटे पागलों की तरह यहां वहां भटकते रहे।
विदित हो कि पिछले दिनों ही जिला कलेक्टर के आदेश से समस्त शैक्षणिक संस्था एवं उससे संबंधित छात्रावासों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था किंतु सप्ताह भर के बाद इन नवोदय शाला के प्रशासन ने छात्रों को विधिवत शाला परिसर छोडऩे हेतु जानकारी नहीं दी किंतु कल रात्रि ही एक छात्र के कोरोना संक्रमित होने की खबर से नवोदय शाला प्रशासन हरकत में आया और समूचे परिवार को आज खाली करवाने में जुट गया है। इस मामले पर जब शाला प्राचार्य से संपर्क करना चाहा गया तो वे छुट्टी पर की जानकारी मिली है। आज मौके पर उपस्थित नवोदय विद्यालय मानव संसाधन विभाग द्वारा संचालित है इसकी जवाबदेही केन्द्र तय करती है अत: जब तक हमारे पास हमारे विभाग द्वारा कोई सूचना नहीं आये तब तक हम काई उचित कदम नहीं उठाते है। लेकिन महामारी अधिनियम के तहत जिला कलेक्टर के आदेश पर आप लोगों ने अमल नहीं किया पूछे जाने पर उनका कहना था कि हम लोग हमारे विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेश का पालन करते है। छात्रों के परिजनो को कल ही इसकी जानकारी भेज दी गई है वे आकर अपने बच्चों को ले जाये।धरमपुरा स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमण के कारण आनन फानन में समूचे परिसर को खाली कराने की बात से यह तो साबित हो गया कि कुछ छात्र छात्राएं वहां संक्रमित हुई है। लेकिन उनकी सही संख्या के बारे में नवोदय शाला प्रशासन कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक छात्र छात्राएं अपने-अपना सामान उठाये पैदल ही छात्रावास से अपने घर जाने हेतु वाहन की तलाश कर रहे है।