विधायक बघेल ने बकावंड ब्लॉक को दी करोड़ों की सौगात

0
64
  • विधायक लखेश्वर बघेल ने किया 446.46 लाख की नल जल योजना का भूमिपूजन

बकावंड बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने मंगलवार को बकावंड ब्लॉक के अनेक गांवों को करोड़ों रु. के विकास कार्यों की सौगात दी। इन गांवों में नलजल योजना के कार्यों का विधायक ने भूमिपूजन किया।विधायक बघेल ने बकावंड ब्लॉक की ग्राम पंचायत चितालुर, गुमडेल, कोहकापाल, इरिकपाल, ढोढरेपाल, मसगांव में 446.46 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के कार्यों का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। जहां लोग पानी की एक-एक बूंद-बूंद के लिए तरस रहे थे, गंदे पानी पीकर गुजर-बसर कर रहे थे। इन सबके बीच भूपेश सरकार ने बदहाल और बेबस लोगों की जिंदगी में अमृत घोल दिया है। गांवों में घर-घर नल जल कनेक्शन देकर खुशियों की धारा बहाई है। विधायक लखेश्वर बघेल ने सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितालूर एवं ढोढरेपाल की छात्रााओं को 76 सायकलें वितरित की। इस दौरान श्री बघेल कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूआत की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवारों की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। ये एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है, जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान भी बनाती है।लखेश्वर बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार गांवों, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार हर वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने का काम कर रही है। आज इसी तारतम्य में ढोढरेपाल में 16 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे दिए गए।कार्यक्रम में रामानुज आचार्य, भोलानाथ नाग, अनंत राम, तुलाराम सेठिया, नीलम कश्यप, वीरेंद्र सेठिया, घसुराम बघेल, नवीना भारती, दयाराम भारती, हरीश कश्यप, भूपेंद्र पांडे, अंतुराम बघेल, अंबाली बघेल, राजूराम निषाद, बेनुराम कश्यप, चंपा मौर्य, पवन पानीग्राही, जयमनी कश्यप, लोकनाथ निषाद, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम ठाकुर, नंदू बिसाई एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी, कर्मचारी उपस्थित रहे।