जगदलपुर संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रेंजर रोवर जम्बोरेट शिविर का आड़ावाल जगदलपुर में दिनांक 10 दिसंबर से 14 दिसम्बर 2022 तक आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित हुए हैं । इस जंबूरी में लगातार प्रतिदिन नए-नए गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है । जंबूरी के तीसरे दिन संभाग से जम्बोरेट प्रतिभागी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । प्रतिभागियों ने मां दंतेश्वरी एवं मां कंकाली माता के मंदिर परिषर, गंगा मुंडा तालाब उद्यान एवं कलेक्ट्रेट परिसर के साथ-साथ ग्राम पंचायत आड़ावाल की विभिन्न वार्डों, ओरना कैम्प एवं मुख्य मार्ग लाइवलीहुड काॅलेज से बाईपास रोड तक की साफ-सफाई की गयी । इस स्वच्छता अभियान के दौरान बस्तर संभाग के सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया । इन प्रतिभागियों के हौसला अफजाई एवं उत्साह वर्धन के लिए रेखचन्द जैन, विधायक जगदलपुर व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती संगीता रेखचन्द जैन, श्रीमती सफीरा साहू महापौर नगर निगम जगदलपुर, पार्षद ललिता राव, राजेश राय, जनप्रतिनिधि कमलेश पाठक राजकुमार सेठिया, किरण गुप्ता, आड़ावाल सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगण सहित कोटेश्वर नायडू सम्मिलित हुए। स्वच्छता अभियान के दौरान विधायक रेखचन्द जैन ने नवा गढ़बो छत्तीसगढ़, नवा गढ़वो बस्तर, स्वच्छ छत्तीसगढ़, स्वच्छ बस्तर की परिकल्पना साकार कर रहे स्काउट गाइड के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आपके स्वच्छता अभियान के माध्यम से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ एक जागरूकता आएगी । इस जागरूकता से शहर वासियों एवं ग्राम वासियों को प्रेरणा प्राप्त होगी और वह सभी अपने ग्राम और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेंगे । नगर निगम महापौर सफ़ीरा साहू जी ने भी बच्चों को स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा सराहनीय पहल की गई है । उन्होंने शहर वासियों की ओर से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । शिविर के गतिविधियों के सफल संचालन में शिविर संचालक मंडल के सदस्य प्रद्युम्न श्रीवास, दंतेश्वरी तिवारी, दसरू यादव, जेपी पाठक, ऋषिदेव सिंह, एस ललित कुमार, अभिमन्यु कुंवर, श्रीमती सुधा परमार, पूर्णिमा दास, मीरा हिरवानी, कृष्ण कुमार मौर्य, नरवेद सिंह, मनोज महापात्र, हरेंद्र सिंह राजपूत, लिलेश देवांगन, गोपेन्द्र शार्दूल, रूमा निखत, हसीना खान, रुचिता पांडे, अमित कुर्रे, रमेश सिंह, सहित जिले व संभाग से आए हुए समस्त स्काउटर एवं गाइडर द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार संभाग स्तरीय स्काउट, गाइड, रेंजर, रोवर जम्बोरेट के तीसरे दिन चलाया गया...