पर्यावरण को सहेजने के लिए जय बजरंग दल एवं ग्रामीण युवाओं के द्वारा पौधारोपण कर वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया

0
1167

बालोद – जगन्नाथ साहू | ग्राम पिकरीपार युवा मंडलों द्वारा तालाब पार पर वृक्षारोपण जिसमें मुख्यतःनीम ,गुलमोहर ,खम्हार, आंवला ,पीपल ,बरगद ,नीलगिरी एवं सार्वजनिक स्थल पर फूल के पौधे एवं बीजारोपण किया गया जिसमें ग्रामीण युवा प्रताप सिंह सार्वा ने कहा कि पौधारोपण करना निश्चित तौर पर एक महत्वकांक्षी योजना है ,जो कि पर्यावरण की दृष्टि से प्राकृतिक संतुलन के लिए अति आवश्यक है और हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए और उनका अच्छे से देख भाल करना चाहिए।।और रविकांत साहू जी ने कहा की वृक्षारोपण करना जितना आसान है ,उनका संरक्षण उतना ही कठिन। इसलिए हम सभी युवा वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षो की सुरक्षा का शपथ लिया ।।पौधारोपण के लिए रविकांत साहू ,शेखर साहू, चूड़ामणि साहू , हेमलाल साहू,प्रताप सिंह सार्वा ,तोषण लाल दीपक कुमार, छत्रपाल ,तेजेश्वर बया ,उमेश साहू खिलावन साहू ,चिंतामणि ,प्रवीण लक्की कुमार ,फनीश,खिलेश्वर साहू ,कीर्ति साहू,एवं टिकेंद्र ,आशीष गजपाल सभी लोग अपने श्रम दान देकर, वृक्षारोपण कर सहयोग प्रदान किया