महामाया – महामाया के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने महामाया माइंस गेट के 100 मीटर पहले सैकड़ों की संख्या में चक्काजाम किया गया जिससे वाहनों की लम्बी कतारे लग गई | महामाया के स्थानीय लोग पिछले 7-8 सालों से रोजगार के सन्दर्भ में प्रशासन को आवेदन दे रहे है किन्तु हर बार उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता था निराकरण तो दूर की बात | इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बालोद जिला युवा शिवसेना अध्यक्ष हर्षवीर कसार, डौंडी ब्लाक शिवसेना अध्यक्ष बहादुर सोनी व महामाया ग्राम अध्यक्ष बलराम निषाद के नेतृत्व में लगभग सैकड़ो ग्रामीण महिला – पुरुष ने महामाया माइंस के मुख्य गेट बाहर चक्काजाम कर दिया ।
मौके पर डौंडी तहसील नायाब तहसीलदार विनय देवांगन आकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से मांगो के संबंध में चर्चा की गई किन्तु बेरोजगार ग्रामीण नायाब तहसीलदार की बातों से सहमत नही हुए और अधिकारीयों ने कहा कि इस बारे में बीएसपी के उच्च अधिकारी ही निर्णय ले सकते है जो अभी तक धरना स्थल से नदारद है ।