लौह अयस्क अयस्क खदान समूह के डिप्लोमा इंजीनियर की मीटिंग 4 नवंबर को स्थानीय साहू सदन दल्लीराजहरा में हुई।

0
866

दल्लीराजहरा – डिप्लोमा इंजीनियर श्री राकेश कुमार बांदे, चिदंबरम राव, राजेश कुमार साहू , रवि नारायण, व्ही पी अनिल कुमार, नीरज गुप्ता, महिलांगे , मुकुल वर्मा, रामपाल, ए के राजोरिया, संदीप यादव , सतीश गुप्ता , राजेश घूसिंगा ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सेल की सभी इकाइयों में हमारे साथी सम्मान जनक पदनाम के लिए प्रबंधन से अनेक वर्षों से मांग कर रहे हैं। हम माइंस के डिप्लोमा इंजीनियर भी मांग करते हैं कि हमें भी जूनियर इंजीनियर का पदनाम दिया जावे ।प्रबंधन हमारे साथ भेदभाव की नीति अपना रही है। हमें प्रदेश सरकार भारत सरकार तथा अन्य कंपनियों की तर्ज पर सम्मानजनक पदनाम देने का आदेश उच्च प्रबंधन द्वारा जारी किया जाना चाहिए ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

चर्चा में आगे कहा कि यूनियन के नाम पर किसी प्रकार की बहाने बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेल प्रबंधन हर निर्णय को लेने में सक्षम है ।लेकिन जब मामले को लटकाना होता है तो यूनियन का बहाना बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। प्रबंधन की इस प्रकार की नीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

सम्मानजनक पदनाम के लिए सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने नए वर्ष में घोषणा की थी। डिप्लोमा इंजीनियर सहित सभी कर्मचारियों को भी सम्मानजनक पद नाम दिया जाएगा। लेकिन इस मामले को उच्च प्रबंधन द्वारा लटकाया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को हतोत्साहित करने का कार्य चल रहा है । उपस्थित डिप्लोमा इंजीनियर ने निर्णय लिया कि

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

दिनांक 5 नवंबर को काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। तथा सम्मानजनक पदनाम के लिए श्री अनिल कुमार चौधरी को मांग पत्र भेजेंगे तथा मुख्य महाप्रबंधक लौह अयस्क खदान समूह के पास अपने सम्मानजनक पदनाम की मांग रखेंगे। लोहा अयस्क खदान के सभी डिप्लोमा इंजीनियर साथी गण 3:30 बजे माइंस ऑफिस में पहुंचे। धन्यवाद

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार साहब के अलावा सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली तथा डायरेक्टर पर्सनल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली तथा अनिर्बन दास गुप्ता डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई को भी यह मांग पत्र डाक द्वारा भेजा है
मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार के समक्ष राजेश साहू दमदार से यह सभी मुद्दों को रखें

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png