बालोद -जिला किसान मोर्चा द्वारा किसानो की 9 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम पर अपर कलेक्टर ए के बाजपाई को ज्ञापन सौंपकर 36 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है कि उक्त मांग पूर्ण नहीं होने पर 16 तारीख को जिला मुख्यालय जय स्तम्भ चौक में उग्र आंदोलन व धरना दिया जाएगा |
9 सूत्री मांगे निम्नानुसार है
1- जिले के सहकारी सोसायटीओं में पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता नहीं है जिसे तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को भटकना न पड़े
2- जिले में गन्ना किसानों को बोनस की राशि अति शीघ्र प्रदान किया जाए
3- गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी जिले के सभी गौठान केंद्रों में बंद है जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए
4- बालोद जिले की बीज विकास निगम के किसानों को मंडी बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि व बोनस का प्रथम किस्त अति शीघ्र प्रदान किया जाए
5- रोका छेका का योजना का लाभ जिले भार मे नहीं मिल पा रहा है रोज सैकड़ों मवेशी सड़क व अन्य जगह रहते हैं जिससे रोज दुर्घटना हो रही है तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किया जाए
6- बिजली की कटौती लगातार जारी है जनता सहित किसान बहुत परेशान है तत्काल विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती बंद किया जाए
7- बालोद जिले में एकमात्र शक्कर कारखाना में गन्ने का रकबा बढ़ाने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए वहां व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही की जाए
8- जिले के अधिकांश गौठान समितियों द्वारा मिट्टी युक्त कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जांच कर दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई की जाए
9- सोसायटी द्वारा किसानों को मिलने वाले कंपोस्ट खाद की अनिवार्यता को समाप्त कर ऐछिक किया जाए |
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा उपाध्यक्ष संध्या भरद्वाज प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा पवन साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन मन साहू मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा जिला कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर पालक ठाकुर प्रकाश नहर सुरेंद्र देशमुख कृतिका साहू खिलेश्वरी साहू राजू शर्मा प्रेमलता साहू रश्मि साहू सत्या गवारे मोहनी देवांगन पूनम साहू महेश्वरी नेताम बिरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा अरुण साहू शशिकांत साहू कन्हैया यादव देवधर साहू जयंत साहू पार्थ साहू संजय जांगडे विजय साहू दुष्यंत गिरी गोस्वामी श्यामल साहू संदीप पवन साहू संजय साहू शुभम यादव गुलशन साहू आदि उपतिथा रहे.