संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की शहर के पुजारियों से मुलाकात-जाना हालचाल

0
173

जगदलपुर/ लॉकडाउन क़ा असर आम लोगो के साथ शहर के प्राचीन मंदिरो के पुजारियों पर भी हुआ है पिछले माह से मंदिर भी भक्तो श्रध्दालुयो के लिये बंद है जिससे पुजारियों पर भी संकट आन पड़ा हुआ है ऐसे दौर मे आज संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज टेम्पल कमेटी एवं प्राचीन मंदिरो के समस्त पुजारियों के निवास स्थानो मे जाकर उनके परिजनो के साथ मुलाकात की एवं कोरोना से बचने के लिये वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ली। कुछ लोगो ने अब तक वैक्सीन नही लगवाई है उन्हे जल्द से जल्दी लगवाने के लिये नेताद्वय ने प्रेरित किया ।

इसके अलवा इस संकट की घड़ी मे पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर संपर्क करने की बात कही। जैन के समक्ष कई पुजारियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी समस्या बताई जिस पर स्तिथि सामान्य होने पर कार्य करने क़ा आश्वसन विधायक ने दिया। नेता द्वय ने समस्त पुजारियों एवं उनके परिजनो के समक्ष सूखा राशन सामग्री क़ा वितरण भी किया। इस दौरान अरुण गुप्ता एवं अनस रजा भी मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg