लोगों को गरीबी से निजात दिलाएगी मोदी की गारंटी : गौतम गोलछा

0
11
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची दुग्गा बेंगाल

जगदलपुर देश में कई बीहड़ क्षेत्र हैं, जहां के लोगों को शासन की सुविधा के अभाव में गरीबी में जीवन बसर करना पड़ता था। आज मोदी सरकार की योजनाओं के माध्यम से ऐसे क्षेत्रों के भी हालात भी बदल रहे हैं। अब गावों में खुशहाली आ रही है, गांव के गरीबों की आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर वासियों की तरह दिनचर्या होने लगी है। हर देशवासी जागरूक होकर अपनी जवाबदारी को समझने लगा है।
उक्त उदगार नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम गोलछा ने व्यक्त किए। वे बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में स्थित ग्राम दुग्गा बेंगाल में आयोजित विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में बोल रहे थे। श्री गोलछा ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों का जीवन स्तर सुधारने बेहतरीन कार्य कर रही है। अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने विकसित भारत संकल्प यात्रा नारायणपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। इसी कड़ी में आज 5 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ दुग्गा बेंगाल पहुंची। इस संकल्प यात्रा के प्रति ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा गया, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रानो पोटाई थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य बृजमोहन देवांगन ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम गोलछा, प्रसुन पुरोहित, सरपंच रैनी दुग्गा, वार्ड पंच संतनाथ उसेंडी एवं भूतपूर्व सरपंच बैजूराम उसेंडी उपस्थित थे। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर गांव की माताओं ने रेला नृत्य कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मिशन इंद्रधनुष के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आवेदन प्राप्त किए गए। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क टीबी, सिकल सेल जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।