नगरी निकाय चुनाव के दृष्टिकोण से चिखलाकसा में हुआ भाजपा कार्यालय का शुभारंभ

0
257
  • दिनांक 11 फरवरी चुनाव चिह्न कमल फूल 

चिखलाकसा:–भाजपा कुसुमकसा मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र चिखलाकसा में नगरी निकाय चुनाव विजयपूर्ण सम्पन्न करने के लिए भाजपा ने कमर कस की है।दिनांक 24/01/25 दिन शुक्रवार को नगर पंचायत चिखलाकसा में चुनाव प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बालोद पवन साहू के कर कमलों द्वारा सर्वप्रथम पुर्जा अर्चना कर भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिन्हा (गांधी),मंडल जिला प्रतिनिधि सोमेश साहू, भरत भाई पटेल,नाथूराम साहु, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसीया, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद( तोसीन),जिला पंचायत सदस्य अनीता कुमेटी,विमला जैन,देवेंद्र साहू, कृष्णकांत साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री टिकेंद्र साहू द्वारा किया गया ।

वरिष्ठ जनों ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो हमें कमल फूल के लिए कार्य करना है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाना है। इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा से सभी वार्डो से आए दावेदारों ने संकल्प लिया कि पुनः चिखलाकसा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

चुनाव प्रभारी पवन साहू ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर किए गए संघर्षों और विकास कार्यों पर शुरुआत से प्रकाश डाला।मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सबको एक होकर भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करना है। जिला पंचायत सदस्य अनीता कुमेटी ने कहा कि नगरी निकाय चुनाव में मतभेद भले हो सकता है लेकिन हमें बिना किसी मनभेद के कार्य करना है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मासिया

ने बताया कि वर्तमान में केंद्र व राज्य दोनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पूर्व में जो भी कार्य नहीं हुआ होगा उसे चिखलाकसा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते ही तेजी से पूर्ण होगी।कार्यक्रम का आभार व्यक्त पूर्व पार्षद व नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद ने किया और चुनावी माहौल में हम सबको एक होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चलना है व इस कार्यालय शुभारंभ में आए सभी का धन्यवाद किया।