अभाविप द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘एकलव्य क्रीड़ा महोत्सव’ का हुआ समापन

0
131

कबड्डी, खो-खो, दौड़ समेत कई खेलों का हुआ जिला स्तरीय आयोजन

जगदलपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बस्तर के द्वारा पीजी कॉलेज मैदान जगदलपुर में आयोजित दो दिवसीय एकलव्य क्रीड़ा महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ।

आभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया कि अभाविप के प्रांत आव्हान पर बस्तर जिले से बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिये यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे कबड्डी, खोखो, दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद ,गोला फेंक जैसे खेल सम्पन्न हुआ ,कबड्डी बालक में प्रथम स्थान केशरपाल व द्वितीय आदेश्वर स्कूल ,कबड्डी बालिका प्रथम पीएमटी छात्रावास धरमपुरा ,द्वितीय स्थान पर कांकेर, खो प्रथम बालक बड़े किलेपाल,द्वितीय स्थान बकावंड रहे,खो खो बालिका प्रथम स्थान कांकेर ,द्वितीय एससी छात्रावास धरमपुरा ,100 मीटर दौड़ बालक प्रथम मोहित नाग, गोला फेंक प्रथम अवधेश कशयप रहे सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया एवं सभी विजेता टीमों को प्रान्त स्तरीय एकलव्य प्रतियोगिता के लिये भेजा जायेगा।

ये रहे मौजूद – विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा,सरिता ठाकुर,मनीष वर्मा,कमलेश दीवान,वरुण साहनी,लखेश्वर वैध,पितेश्वर बघेल,यश ध्रुव,राहुल झा,आसमन बघेल,नीलू मोर्य,ईश्वर आचार्य,सामु कर्मा,संजय ,गिरिजा आचार्य समेत अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa.jpg