जगदलपुर । भानपुरी इलाके से वाहन क्रमांक एपी 04 वाय 3789 से यूरिया खाद लेकर सालेमेटा के लिए निकला ट्रक जैबेल के समीप डिमरापाल पहुंचा। मौके पर ही यूरिया खाद की महंगे दामों पर हुई बिक्री। चुआचोण्ड,आंवराभाटा, जिराखाल सहित अन्य गांव के किसानों ने खरीदा यूनिया। ज्ञातव्य हो कि जिले में खाद की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी नोटिस जारी कर एसडीएम, तहसीलदार एवं कृषि विभाग को मानिटरिंग करने का निर्देश जारी किया था। जानकारी के अनुसार भानुपरी थाना क्षेत्र के सोनारपाल से एक ट्रक यूरिया लेकर आज तड़के सालेमेटा के लिए निकला था। उत ट्रक सालेमेटा न पहुंच डिमरापाल पहुंच गया। जब ट्रक चालक से करपावण्ड पुलिस ने पूछताछ किया तो रास्ता भटकने का हवाला दिया और मालिक के कहने पर उत खाद को बिक्री करने को कहा गया। मालिक के आदेशानुसार वाहन चालक ने महंगे दामों पर खाद की बिक्री कर दिया। कुछ पत्रकार जब मौके पर पहुंचे तो चालक गोलमोल जवाब देते हुए वहां से ट्रक लेकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि तब तक ट्रक में भरा यूरिया की बिक्री की जा चुकी थी। पुलिस ने उक्त ट्रक को थाना लाने के बजाये वहां से जाने दिया।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार यूरिया खाद लेकर सालेमेटा के लिए निकला ट्रक डिमरापाल कैसे पहुंचा -किसानों...