कोविड प्रोटोकॉल के तहत् प्रारंभ होगी शैक्षणिक गतिविधियां, दिवंगत शिक्षकों को दी गई श्रद्धांजलि

0
222

जगदलपुर। आगामी 2अगस्त 2021 से शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने का निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा दिया है किंतु क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सहमति को आवश्यक बताया है। शासनादेश अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के पूर्व जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के पंडरीपानी हायर सेकंडरी स्कूल में शाला विकास व प्रबंधन समिति की महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बस्तर जिले में कोविड बिमारी से असमय जो कालकलवित हो गये, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शाला विकास व प्रबंधन समिति अध्यक्ष योगेश पानीग्राही, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम, सरपंच गण जयती मौर्य, श्रीमती नाग, जयमन मौर्य , उपसरपंच सोवेंद्र ठाकुर पूर्व उपसरपंच कमलु मौर्य ने सर्वसम्मति से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियां लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सुलभा मिश्रा ने कोविड काल से वर्तमान समय तक की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया जिसमें मोहल्ला क्लास को महत्त्वपूर्ण बताया किंतु स्कूल खोलना आज के समय की मांग बताई। वहीं अॉनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों के परेशानियों की भी जानकारी दी। पंडरीपानी स्कूल में अंशकालिक स्वीपर की नियुक्ति का अनुमोदन किया। स्कूल की मुलभुत सुविधाओं के संबंध में एक प्रस्ताव ब्लाक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने की सहमति बनी। बैठक समाप्ति के बाद पंडरीपानी हायर सेकंडरी स्कूल में फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया। इस दौरान नित्य गोपाल समजदार, योगिता सिंह सहित अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg