युवाओं के महत्वकांक्षाओं ने शर्मा का खेल बिगाड़ा और अवस्थी मजबूत कथित मुख्यमंत्री कैंडीडेट पर बाबा का आदमी भारी

0
105

जगदलपुर/रायपुर। 12 मई से युवक कांग्रेस का चुनाव प्रारंभ हुआ है जो कि 12 जून तक चलेगा किंतु इस बार बड़ा फेरबदल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । मंत्री भूपेश बघेल का समर्थक बताकर जिस आकाश शर्मा को मजबूत दावेदार बताया जा रहा है 20 दिनों में वह काफी पिछड़ गए हैं, उनकी जगह कथित तौर पर बाबा का आदमी मोनू अवस्थी मजबूत हो गया है। छत्तीसगढ़ के युवा नेता सभी प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं यही महत्त्वकांक्षा आकाश शर्मा को ले डुबी। उनके साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जो नेता पीछे लागू हुआ करते थे ,वह ही चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। किसी प्रकार की स्थिति अन्य पदों के लिए भी हो रही है जिसके तहत युवा नेता अपने लिए ज्यादा और आकाश के लिए कम मेहनत कर रहे हैं । युवा कांग्रेस चुनाव से जुड़े एक सूत्रों से पता चला है कि टीएस बाबा के समर्थक मोनू अवस्थी के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री के कथित कैंडिडेट आर्थिक संसाधन से जूझ रहे हैं। रायपुर के बड़े होटल गैंग इंटरनेशनल के संचालक होरा द्वारा गांव-गांव में चुनाव लड़ने वालों से मुलाकात कर रहे हैं तो वही भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव अपने पुराने साथियों से मिल रहे हैं। युवा कांग्रेस के चुनाव के संदर्भ में जगदलपुर के नेतागण व जनप्रतिनिधि वैट एंड वॉच की मुद्रा पर हैं और उन्होंने अपने आप को विधानसभा और जिला स्तर के चुनाव से भी दूर कर लिया है सिर्फ बड़े नेताओं के समर्थक ही इस तिकड़म में लगे हैं।