प्रबंधक को पकड़ने में बस्तर थाने की पुलिस के फूले हाथ-पांव, 99 लाख के घोटाले में यह है नामजद

0
106

जगदलपुर। बस्तर जिला पुलिस बल के अंतर्गत बस्तर पुलिस थाना के अधिकारियों की उदासीनता के कारण 99 लाख रुपए के घोटाले का नामजद आरोपी फरार है जबकि उनके सहयोगी कर्मचारी गिरफ्तार होकर न्यायालय से छूट गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बस्तर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में धान खरीदी में 99 लाख रुपए का शॉटेज आया था। इस मामले में प्रबंधक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं धान खरीदी प्रभारी के नाम से एफ आई आर दर्ज कराया गया था और 10 से 15 दिनों के भीतर ही बस्तर पुलिस ने दो आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं खरीदी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया था औ जेल भेज दिया गया था किंतु अब सबसे बड़ा प्रश्न है कि प्रबंधक कंवल सिंह दीवान के नामजद एफ आई आर के बावजूद अभी तक बस्तर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।

बस्तर थाने पर उठ रही उंगली

बस्तर थाने में 8 माह पूर्व स्वयं घोटाले का एफ आई आर दर्ज किया किंतु आरोपी को वह नहीं पकड़ पा रहा है जिसके कारण तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कहीं आरोपी प्रबंधक के साथ बस्तर थाने के लोगों की सांठगांठ तो नहीं हो गई कहीं मोटी रकम तो नहीं ली गई जिसके कारण आरोपी खुला घूम रहा है।