सर्वर ठप रहने से त्रस्त राशन दुकान सेल्समैन आंदोलनरत

0
201
  • सर्वर डाउन रहने से उपभोक्ताओं को राशन देने में हो रही है परेशानी
  • दुकानों का चक्कर लगाने से त्रस्त उपभोक्ता अपना गुस्सा सेल्समैनों उतारने लगे हैं

जगदलपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए की जा रही नई व्यवस्थाएं उपभोक्ताओं और इन दुकानों के सेल्समैनों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। समय पर राशन न मिलने से उपभोक्ता अपना गुस्सा दुकानों के सेल्समैनों पर उतारने लगे हैं। व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर सेल्समैनों ने मंगलवार से तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। राशन वितरण पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन प्रणाली लागू की गई है। राशन दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनें लगाई गई हैं, ई पॉड मशीनों से इन तौल मशीनों को लिंक किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर सर्वर डाउन रहने की समस्या बनी रहती है। इस वजह से राशन तौलने का काम अटक जाता है। सर्वर डाउन रहने की स्थिति कई दिनों तक बनी रहती है। इस दौरान उपभोक्ताओं को राशन दुकानों से खाली हाथ लौटना पड़ता है। इससे उपभोक्ताओं के मन में यह बात बैठने लगी है कि सेल्समैन उनके हिस्से का अनाज, शक्कर व अन्य सामानों को हड़पना चाहता है। उपभोक्ताओं के मन में सेल्समैनों के प्रति गलत छवि बनने लगी है और उनका गुस्सा सेल्समैनों पर उतरने लगा है। अक्सर वाद विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। नई व्यवस्था में आ रही परेशानी को लेकर बस्तर जिले के सेल्समैनों ने जगदलपुर में तीन दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है। यहां मंडी प्रांगण में जारी आंदोलन में जिलेभर के लगभग 450 सेल्समैन शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ जिला बस्तर ग्रामीण के अध्यक्ष गोवर्धन बघेल और रोहित कुमार नाग ने बताया कि धरना प्रदर्शन 8 दिसंबर तक चलेगा। प्रदेशभर के राशन विक्रेता अपने अपने जिला एवं विकास खंड मुख्यालयों में धरना दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में सुधार न होने पर 12 दिसंबर से पूरे राज्य की राशन दुकानों में राशन वितरण बंद कर राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।