सड़क किनारे ठेला-खोमचा के व्यवसाय की अनुमति देने पर गंभीरता से विचार करे प्रशासन – भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ

0
220

जगदलपुर। भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र पाणिग्राही एवं सोशल मीडिया प्रभारी शशिभूषण रथ ने प्रशासन से कहा कि सभी व्यवसाइयों के संगठन व्यवसाय के लिए अपनी बात रख रहे हैं, जिसकी बात प्रशासन सुन भी रहा है,और अनुमति देने पर विचार भी कर रहा है लेकिन सड़क किनारे ठेला-खोमचा के व्यवसाय करने वाले छोटे गरीब व्यवसायी जो लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, उन्हे अपना व्यवसाय करने की अनुमति देने के आग्रह के साथ भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह करता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ने कहा कि सभी व्यवसाइयों का व्यवसाय चौपट हो चुका है लेकिन इसमें सबसे अधिक परेशानी में ठेला-खोमचा में इटली डोसा, गुपचुप, चाय, पान आदि का व्यवसाय  कर जीवन यापन करने वाले छोटे गरीब व्यवसायी की हालत सबसे ज़्यादा खराब है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है। जिन्हें लॉकडाउन में अब रियायत की सबसे अधिक आवश्यकता है। लंबे समय से बंद के चलते छोटे गरीब व्यवसायियों की जमा पूंजी भी समाप्त हो चुकी है, जीवन व्यापन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इन छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय की अनुमति नहीं मिली तो इनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन इन व्यवसाइयों के लिये सहानुभूति पूर्वक विचार करें। यदि प्रशासन इन्हें व्यवसाय करने के लिए अनुमति प्रदान नहीं करता है तो इनके जीवन निर्वहन के लिए बंद अवधि से हुए नुकसान को ध्यान रखते हुए मुआवजे की व्यवस्था दे। अन्यथा भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ठेला-खोमचे वाले छोटे गरीब व्यवसायियों की आवाज शासन-प्रशासन तक पंहुचाने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg