पंचायतों के गठन के पिछे ज्यादा से ज्यादा ग्राम का विकास

0
264

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा के मावलीपदर हायर सेकेण्डरी स्कूल में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि पूर्व में मावलीपदर एक पंचायत था और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की जरूरत को पूरा करते हुए विखंडित किया गया है तथा तीन पंचायत बनाये गये हैं जिससे पंचायतों में विकास की बयार बहेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की सोच है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में त्रिवगति से विकास होगा।