दंतेश्वरी मंदिर की यज्ञशाला में आज से भागवत महापुराण

0
90

जगदलपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गोवा मुक्ति संगठन सदस्य खूबीराम कश्यप की स्मृति में कश्यप परिवार द्वारा दंतेश्वरी मंदिर ज्योति कलश भवन की यज्ञशाला में बुधवार सात से 14 दिसंबर तक भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजित किया गया है। भागवताचार्य महामाया धाम पाटन के पंडित कृष्ण कुमार तिवारी हैं। राजवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का निर्माण 1890 में किया गया था।

इस मंदिर में वासंती और शारदीय नवरात्र के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। वहीं विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की कुछ रस्में भी मंदिर में संपन्न होती हैं किंतु मंदिर निर्माण के लगभग 132 वर्षों में कभी कोई दूसरा बड़ा अनुष्ठान मंदिर परिसर में संपन्न नहीं हुआ है। पहली बार मंदिर के ज्योति कलश भवन की विशाल यज्ञशाला में भागवत महापुराण आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक भागवत का वाचन श्रद्धालु कर कर सकेंगे कश्यप परिवार की सदस्य श्रीमती हेमलता कश्यप व हेमंत कश्यप, श्रीमती कृष्णा वर्मा ने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि वे भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का पुण्य लाभ उठाएं। में आमंत्रित किया है।