भाजपा ने धोखे में रखकर कराया था प्रवेश : कश्यप

0
592
  • सांसद दीपक बैज ने गांव में कराया बहुत काम : ग्रामीण

लोहंडीगुड़ा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हर्राकोडर में 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा नेताओं ने धोखे में रखकर भाजपा प्रवेश कराया था। भाजपा प्रवेश की खबर का खंडन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ता अर्जुन कश्यप ने कहा कि भाजपा के नेता हर्राकोडर गांव आए थे और सभा के नाम पर बुलाकर ग्रामीणों को जबरन भाजपा में प्रवेश करवाया। हर्राकोडर के ग्रामीणों ने कहा कि सांसद दीपक बैज ने हमारी हर मांग को

क्षेत्र में एंबुलेंस, स्कूल, धान खरीदी केंद्र, गुड़ी, पंचायत भवन के साथ और भी बहुत से विकास कार्य बैज ने कराए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य और राजीव गांधी किसान न्याय योजना गौठान योजना का लाभ दिलाया है, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खुलवाया है। मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, पटेल, कोटवार का वेतन बढ़ाया है।गांव के रामाराम ने कहा कि भाजपा 15 साल से सरकार में रही। जनहित में कुछ नहीं किया। लच्छूराम, बैदूराम कभी हर्राकोडर नहीं आते थे। चुनाव करीब है तब यहां पहुंचे थे।