देश धरती को प्रदूषण मुक्त करने शुभम गुप्ता इलेक्ट्रीक वाहन का किया अविष्कार

0
453
  • राज्योत्सव में भी प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रीक वाहन का स्टॉल लगा लोगों को किया जागरूक
  • वाहन के प्रति लोगों में जागरूक, सब्सिडी देने शासन से आर्थिक मदद की अपेक्षा
  • देश प्रदूषण मुक्त हो रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराना कंपनी का मुख्य उद्देश्य

दल्लीराजहरा डौण्डी, 5 दिसंबर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जीवन गुप्ता के होनहार बेटा मैकेनिकल इंजीनियर शुभम गुप्ता देश धरती में डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहन से बढ़ते प्रदूषण को पुरी तरह प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपने खर्च से इलेक्ट्रीक वाहन का अविष्कार कर लोगों को प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रीक वाहन के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। शुभम गुप्ता प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रीक वाहन का अपने मित्रों के सहयोग से 1 नवंबर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में अपने इस अविष्कार का स्टॉल प्रदर्शनी लगा कर लोगों को जागरूक किया था।

जिसे अधिकारी वर्ग के साथ जनप्रतिनिधियों सहित लोगों ने इस इलेक्ट्रीक वाहन के साथ शुभम गुप्ता के इस कार्य की खुब तारीफ किये थे। शुभम गुप्ता ने बात करते हुए कहा की देश में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। शासन ऐसे प्रतिभाओं को आर्थिक मदद करे तो वह दिन दूर नही इस धरती की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण मुक्त पर्यावरण संरक्षण में भारत पुरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित करेगा उन्होने यह भी कहा की प्रदेश के जिस दल्लीराजहरा नगर में पला बढ़ा मेरी पढ़ाई हुई इस नगर में मेरे अविष्कार को बढ़ने में समय लगता मैने अपने माता-पिता गुरूजनों से विचार विमर्श कर रायपुर के अग्रसेन चौक तेलघानी नाका रायपुर में जी 1 एस्ट्रा इलेक्ट्रोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी स्थापित किया है। उन्होने आगे बताया की G1 अश्त्र इलेक्ट्रोमोटीव प्रा. लि. छत्तीसगढ़ का पहला इलेक्ट्रीक वेहीकल स्टार्ट अप कंपनी है, जो इलेक्ट्रीक वेहीकल चार्जिंग और बैटरी चलित है। इसके बैटरी भी समय समय पर बदला जा सकता है। साथ ही हमारी कंपनी भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रीक तीन चकिया साइकिल भी बना रहा है, जो कि सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए काम मे बहुत ही उपयोगी साथ प्रदूषण मुक्त भी है । मात्र 35000 रु में यह तीन चकिया साइकल बना है।जो कि 500 किलों तक वजन उठा सकता है। इसके अलावा हम इलेक्ट्रीक वेहीकल का सर्विस मेनटेनेंस और आवश्यक पार्ट्स भी उपलब्ध कराते है। शुभम गुप्ता ने सरकार से यही अपेक्षा कि है कि गांव-गांव और प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण मुक्त वाहन के प्रति जागरूकता लाने में हमारी कंपनी को सहयोग व आर्थिक मदद करे। साथ ही उन्होने यह भी कहा की छ.ग. शासन शहर में चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करे और छ.ग. शासन इस वाहन में सब्सिडी का लाभ भी आम नागरिकों को देने में आर्थिक मदद हमारे कंपनी को करे। हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को दूर करना और प्रदेश में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करना है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home