लालबाग में आज से संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

0
37

जगदलपुर संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 7 व 8 दिसंबर को यहां लालबाग में होगा। इसका शुभारंभ सुबह 10 बजे जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद दीपक बैज करेंगे। विशिष्टि अतिथि राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम तथा कांकेर के सांसद मोहन मंडावी होंगे। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय संतराम नेताम व विक्रम शाह मंडावी, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू भी उपस्थित रहेंगी।कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा कमिश्नर श्याम धावड़े ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने यहां खेलों के लिए तैयार किए जा रहे मैदानों का जायजा लेने के साथ ही खिलाड़ियों के आवासीय, भोजन आदि व्यवस्था के तैयारियोें की भी जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग, एसडीएम नंदकुमार चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे उपस्थित थे।