आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने, जिले के सरपंचो से स्वच्छता संवाद

0
196

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 27 सितम्बर, 2021

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने राज्य के सभी सरपंचो से वर्चुअल माध्यम से स्वच्छता संवाद किया। जिला नारायणपुर से भी सरपंचो ने उक्त संवाद कार्यक्रम में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किये। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नवा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा ठाकुर प्यारे लाल पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के स्वान नेटवर्क के माध्यम से राज्य के सभी जनपद एवं जिले के स्वान नेटवर्क द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से स्वच्छत भारत मिशन के कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक सुझाव दिये और कहा कि बीमारियों से बचने के लिये जल की स्वच्छता के साथ-साथ खुले में शौच की प्रथा को पूर्णतः बंद करना होगा। इसके लिये जनप्रतिनिधियों को आगे आकर कार्य करना होगा। उन्होनें आगे चर्चा में कहा कि 15 वें वित्त की 30 प्रतिशत राशि जल एवं स्वच्छता के लिये आबध्द है, इस राशि का उपयोग अन्य कार्य में नहीं किया जा सकता है और अगर इस राशि का उपयोग पंचायतो द्वारा नही किया गया तो भारत सरकार द्वारा आगामी किश्त जारी नहीं कि जायेगी।

उन्होनें बताया पिछले वर्ष की राशि भी पंचायतों द्वारा खर्च नहीं किया गया हेै इसलिये जीपीडीपी में जल एवं स्वच्छता आधारित कार्यों को लेकर पंचायतों में विकास कार्य करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सतत् चलने वाली प्रक्रिया है, और सरकार के पास भी सीमित साधन होते हैं इसलिये सरपंच के ऐसा मॉडल तैयार करें, जिसमें सरकार से फंड की आवश्यकता ही ना पड़े ग्राम पंचायत खुद सक्षम हो जाये। इसके लिये उन्होंने घर-घर से स्वच्छता टैक्स, सामुदायिक शौचालय उपयोग पर शुल्क इत्यादि कार्यो को पंचायतों में कड़ाई से लागू करने अपील की गई। संवाद कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्राकर सरपंचगणो में सर्वश्री अंधारी राम सलाम, शांतु रात दुग्गा, रमेश नाग, उजियारो राम सलाम, सुश्री सीता वड्डे, श्रीमति रानी दुग्गा उपस्थित थे।