मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा पुलिस ने

0
28
  • महज 24 घंटे के भीतर पकड़े गए तीनों आरोपी  जगदलपुर मंदिर का ताला तोडकर पूजा सामग्री, त्रिशूल, घंटी,कलश, बर्तन, दानपेटी, व नकद रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। आरोपियों से सारी सामग्री 3 सौ रू. नकदी रकम बरामद कर ली गई है।

ग्राम हल्बा कचोरा के हनुमान मंदिर में 13 जनवरी की रात चोरी हुई थी। प्रार्थी शुभम कुमार देवांगन और मुरलीधर देवांगन रात 9 बजे पूजा पाठ के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। रात्रि करीब 1 बजे पवन नामक व्यक्ति ने फोन से सूचना दी कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। जाकर देखा तो दरवाजा की कुंडी टूटी मिली और दरवाजा खुला हुआ था। अंदर रखे तांबा के दो लोटे, पीतल की एक घंटी, तांबे से निर्मित दो सर्प, 2 नग पीतल के दीपक स्टेंड, 1 नग पीतल का जलाधारी लोटा, 1 नग तांबे का गुंडी, 2 नग तांबे की कटोरी, 1 नग कांस की कटोरी, तांबा व पीतल की दो प्लेटें, पीतल का एक घंटा, पीतल का एक अगरबत्ती स्टेंड, पीतल का एक त्रिशूल, पीतल की एक गिलास, पीतल का एक आरती दीपक, दानपेटी व नकद रकम करीब 300 रूपए समेत 7 हजार रूपए का सामान चोरी हो गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की गई।प्रार्थी व गवाहों की निशानदेही के आधार पर तीन संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की गई। आरोपी अजय सेवक, रवि बघेल एवं विधि से संघर्षरत बालक ने जुर्म कबूल कर लिया। ये तीनों जगदलपुर के निवासी हैं। आरोपियों ने सामान और रकम को आपस में बांटकर अपने -अपने घर में छुपा दिया था। सारा सामान उनसे पृथक पृथक जप्त कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक अनिल कन्नौजे, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर व धनंजय बघेल का योगदान रहा।