वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोरोना प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक तौर पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। कोरोना जांच से लेकर वैक्सीनेशन कार्य पर लगातार जोर दिया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जिस मास्क को सरकार, वैज्ञानिक तथा चिकित्सक सभी जरूरी बता रहे वही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं भी कोविड संक्रमण को रोकने औऱ टीकाकरण हेतु कोई कसर नही छोड़ रही है।
SVEP योजना के माध्यम से मास्क वितरण के लिए विकासखण्ड अंतर्गत समूह से ही मास्क बनवाकर ग्राम पंचायतों में वितरण किया जा रहा है साथ ही कोरोना प्रसार रोकने हेतु सावधानी बरतने के लिए तथा जल्द से जल्द टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।