विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्काउट्स एंड गाइड्स ने किया हाइक भ्रमण

0
124

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 27 सितम्बर, 2021

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव, विधायक महासमुंद विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव ’कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार व जिला मुख्यायुक्त रजनू नेताम और जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी जी’ के मार्गदर्शन में एवं सह जिला संगठन आयुक्त गाइड किरण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंजली के स्काउट एवं गाइड द्वारा, हाइक भ्रमण किया गया। हाइक भ्रमण में बिंजली से लगभग 30 स्काउट्स गाइडस शामिल थे। हाइक स्थल तक पहुंचने के लिए फालोवर पार्टी संकेतों के सहारे लगभग 6 किलोमीटर दायरे में खेतों और जंगलों से होते हुए शांत सरोवर (बिंजली डैम) पहुंचे। जहां स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्काउट और गाइड द्वारा शांत सरोवर के आस-पास साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य, बिंजली दीपक देवांगन, गिरधारी लाल दुग्गा स्काउट मास्टर, बिंजली, राहुल यादव, श्रीकांत पटेल एवं शाला के स्काउट्स एवं गाइड्स का सफल योगदान रहा।