गुंडरदेही नगर पंचायत सहित आस-पास के गांव में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है ।जहां एक और राज्य सरकार इस कारोबार पर सख्त कार्रवाई की बात कहती है वहीं दूसरी ओर अनुभागीय अधिकारी ,तहसीलदार,मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नजरों के सामने ही अवैध प्लाटिंग का कारोबार फल फूल रहा है ।

नगर निवेश के अप्रूवल के बिना ही इस तरह से जो अवैध प्लाटिंग चल रहा है आगे चलकर डायवर्सन की समस्या आ रही अनुभागीय अधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगाते लोग देखे जा सकते हैं। गुंडरदेही नगर के पेट्रोल पंप के आगे पीछे की जमीनों पर ही ज्यादा यह कारोबार फलफूल रहा है।जहाँ एक ओर आम आदमी के साधारण रजिस्ट्री में दो,तीन बटांकन आने पे समस्या आ जाती हैं, वही इन कारोबारियो के पांच से भी अधिक बटांकन में आसानी से रजिस्ट्री हो जाती हैं।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

