आज दिनांक 31.03.2022 को पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही हेतु ग्राम जगतरा एन.एच. 30 रोड़ पहुचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही की जा रही थी, कि कार्यवाही के दौरान, रात्रि लगभग 03.00 बजे चारामा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार वाहन क्रमांक CG -13-U-1776 आया रोककर वाहन में सवार दो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम रमन कुमार पटेल व दूसरा व्यक्ति गोल मोल जवाब देने लगा डिक्की चेक कराने की बात बोलने पर कार में सवार दूसरा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर हम. स्टाफ से पकड़ा गया पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कार के पीछे नीचे बने गुप्त चेम्बर में कुल 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा
मिला जिसे मिलाकर पैकेटों को फाड़कर एक साथ मिलाकर 01 बोरी में भरकर तौल करने पर कुल 20 कि.ग्राम गांजा किमती 04 लाख रूपये को जब्त कर आरोपी 1.चंद्रशेखर गोड़ पिता भागवत सिंह गोड़ उम्र 33 साल साकिन रेल्वे बंगला पारा चमड़ा गोदाम आदर्शनगर थाना जुटमील जिला रायगढ़ छ.ग. 2. रमन कुमार पटेल पिता रधुवीर प्रसाद पटेल उम्र 20 साल साकिन जिंदलरोंड़ सीतापुर थाना कोतरा जिला रायगढ़ छ.ग. को गिरफ्तार किया गया है एवं अपराध क्रमांक 183/2022 धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप.निरीक्षक शिशिर पाण्डेय आर. लिखन साहू, विवेक सिन्हा, छोटू सोनकर, लोकेश करियाम, संदीप यादव, डोमेन्द्र रावटे, का सराहनीय योगदान रहा ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें